क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से मिली मजदूरों को राहत स्थानीय थाने में ही बनेगा चरित्र प्रमाण पत्र:-दिनेश यादव
सारणी। 22 जनवरी को सारनी दौरे पर आए क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी को ठेका मजदूर संघ के ग्रामीण उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने ज्ञापन देकर अवगत करवाया की ठेका मजदूर जो कि सतपुड़ा पावर प्लांट कार्य करते हैं उन्हें संबंधित ठेकेदार कंपनी द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कहां जाता है जब मजदूर भाई स्थानीय थाने में जाते हैं तो उन्हें यह कहकर चलता कर दिया जाता है की चरित्र प्रमाण पत्र का कार्य बैतूल से किया जाता है इस गंभीर समस्या को सुनकर क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी ने तत्काल दूरभाष पर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान जी से इस संबंध में बात की एसडीओपी ने विधायक महोदय को बताया कि सोमवार से सारनी थाने में ही मजदूरों का चरित्र प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन का कार्य चालू कर दिया जाएगा ठेका मजदूर संघ के ग्रामीण उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि वैसे ही मधुर तबका अपना जीवन यापन करने में असमर्थ है उस पर वहां काम धंधा छोड़कर चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने बेतूल जाता है तो उसकी आर्थिक स्थिति और कमजोर होती है विधायक जी द्वारा किए गए सराहनीय प्रयास के लिए सभी मजदूर भाईयो ने विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया है।