क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन सारणी ने मनाया शिवाजी जयंती का कार्यक्रम। 

RAKESH SONI

क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन सारणी ने मनाया शिवाजी जयंती का कार्यक्रम। 

सारणी। क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन के तत्वधान में शिवाजी जयंती का कार्यक्रम का आयोजन
शिवाजी ग्राउंड में संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत शिवाजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर दीप यज्ञ किया गया शिवाजी के पोवाड़ा का गायन समाज बंधुओं द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की अगली कड़ी में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को साल श्रीफल भेंट किया गया एवं समाज के ऊर्जावान ओजस्वी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मुलताई विधायक माननीय सुखदेव पांसे , म. प्र. पा. जे. कंपनी के चीफ इंजी. आर.के. गुप्ता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता गुरुनाथ श्रीनिवास , इंजी. शैलेंद्र वागदरे, राष्ट्रपति पुरस्कृत श्री एस. एस. पंडाग्रे जी( शिक्षक), इंजी. यशवंत वराठे, इंजी. विवेक कोसे, मनोज मालवीय (पूर्व कांग्रेसी प्रत्याशी आमला विधानसभा) कृष्णा दवन्दे,की उपस्थिति में संपन्न हुआ

इस अवसर पर कुनबी समाज की शान माननीय पांसे जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय में हर मां बाप को यह इच्छा है कि वह अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिला सके और उसके लिए उनके मां-बाप अधिक से अधिक परिश्रम करके अपने बच्चों को उच्चतम शिक्षा दिलवा रहे हैं, जिससे समाज का हमारे देश में प्रदेश में प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है आज हर क्षेत्र में कुनबी समाज के युवा आगे बढ़ रहे हैं और अपने समाज का नाम रोशन कर रहे हैं और यह सब अच्छी शिक्षा के कारण मुमकीन हुआ है, उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि 19 फरवरी की तारीख मेरे दिमाग में इस तरह अंकित है की शिवाजी जयंती के कार्यक्रम में सारणी तो जाना ही है, मैं निरंतर 30 वर्षों से शिवाजी जयंती के कार्यक्रम में आ रहा हूं इस अवसर पर उन्होंने समाज संगठन को सफलतम आयोजन की बधाई दी एवं बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी एवं समाज के शिक्षा के प्रकाश पुंज श्री वागदरे साहब ने हमारे समाज के छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया एवं उनकी हर संभव मदद करने की बात कही, इस अवसर पर युवा इंजीनियर श्री विवेक कोसे ने भी समाज संगठन को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री वी. एन. बारस्कर जी ने किया
इस अवसर पर कुनबी समाज संगठन सारणी के अध्यक्ष मानिकराव धोटे जी ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं सभी समाज बंधुओं से संगठित रहने हेतु आवाहन किया कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी विश्वनाथ बारस्कर, विश्वनाथ ठाकरे, रघुनाथ साखरे, सेवाराम पोटफोड़े, प्रयागराज गावंडे, यादवराव धोटे ,जेडी कवड़कर, सुखदेव सोनारे, ज्ञानदेव दवन्दे, चिल्हाटे जी, मनीष धोटे, विजय पडलक, दिनेश मानकर ,सनोज देशमुख,हेमन्त धोटे, महेंद्र सराटकर, चंदू डोंगरे, एवं अन्य समाज बंधु उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!