क्लासिक गोल्ड पाथाखेड़ा, शिवा इलेवन पाथाखेड़ा, और थलाइवा चोपना ने अपने ग्रुप के मैच जीतकर सुपर 8 मे पहुंची।
सारनी। कुशाभाऊ ठाकरे जन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष पर जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के
सातवें दिन तीन मैच खेले गये। पहला मैच क्लासिक गोल्ड पाथाखेड़ा एवं ब्रदर्स इलेवन घोड़ाडोंगरी के बीच खेला गया। क्लासिक गोल्ड पाथाखेड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए क्लासिक गोल्ड पाथाखेड़ा ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 113 रन बनाए। 114 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रदर्स इलेवन घोड़ाडोंगरी ने 10 ओवर खेलते हुए 6 विकेट खोकर महज 63 रन ही बना पाई और यह मैच क्लासिक गोल्ड पाथाखेड़ा 53 रन से जीत गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच राकेश शर्मा रहे जिन्होंने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया 18 रन 3 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने जिनको मैन आफ द मैच का पुरुस्कार उस्मान सिद्दीकी, मोहम्मद ताहिर,प्रमोद सिंह,मुकेश यादव,द्वारा दिया गया। आज के दिन का दूसरा मैच शिवा इलेवन और ईगल स्टार सलैया के बीच खेला गया। जिसमें शिवा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 5 विकेट खोकर 172 रनों का लक्ष्य ईगल स्टार्ट सलैया के सामने रखा । लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईगल स्टार्ट सलैया ने 12 ओवर में 5 विकेट खोकर महज 125 रन ही बना पाई और यह मैच 46 रनों से हार गई । इस मैच के मैन ऑफ द मैच चिंकी जिन्होंने 4 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने। इस मैच के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी विशाल बत्रा ग्राउंड पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टीमो का हौसला अफजाई की। तीसरा मैच बाबा इलेवन पाथाखेड़ा और थलाइवा चोपना के बीच खेला थलाइवा चोपना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए एवं 135 रनों का लक्ष्य बाबा इलेवन पाथाखेडा के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाबा इलेवन पाथाखेडा ने 12 ओवर में 5 खोकर 124 रन ही बना पाई और 10 रन से यह मैच हार गई । इस मैच के मैन ऑफ द मैच राहुल मंडल जिन्होंने अपने पारी में 49 रन बनाए मैन ऑफ द मैच बने। आज के मैच के मुख्य अतिथि चंद्रभान सिंह रघुवंशी ओमप्रकाश सिंह देवमन डेहरिया पूर्व , नमन इंटरप्राइजेज के संचालक प्रमोद कुमार सिंह रंजीत सिंह जीपी सिंह सुभाष सिंह नन्हे सिंह अमित अग्रवाल अजय प्रजापति खुशीलाल पवार किशोर डेहरिया बंटी पंडाग्रे योगेश बर्डे राजा गोहे संजीत चौधरी गणेश मस्की शुभम जैन चांद अंसारी रोहित अग्रवाल अंकित सिंह उपस्थित थे।