थाना क्राइम ब्रांच और थाना बागसेवनिया के द्वारा बागसेवनिया क्षेत्र अंतगर्त ) नकबजनी करने वाले 02 आरोपियों से 60 ग्राम सोना व 400 ग्राम चांदी, 2,86,000/- रुपये नगद व एक रिवाॅल्वर बरामद किया गया
क्राइम ब्रांच भोपाल व थाना बागसेविनया की नकबजन गिरोह पर बडी कायर्वाही

भोपाल। आरोपियो से 2,86,000/-रुपये(दो लाख छियासी हजार रूपये) नगद और 60ग्राम सोना और 400 ग्राम चांदी के जेवरात व एक रिवाॅल्वर कुल मषरूका कीमती लगभग 10 लाख रूपये का बरामद किया गया।
आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर फूटेज व मुखबिरी के आधार पर पकडा गया।
आरोपियों के द्वारा थाना बागसेवनिया क्षेत्र में एक सूने मकान को टारगेट बनाकर नकबजनी को अंजाम दिया गया था।
भोपाल : दिनांक 29.08.2021- थाना क्राइम ब्रांच भोपाल के द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधियों व नकबजन की पतारसी हेतु रवाना हुए थे। दौराने भ्रमण थाना बागसेवनिया क्षेत्र अंतगर्त एक सूने मकान में चोरी की घटना स्थल का निरीक्षण किया तो निरीक्षण में आये फूटेज के आधार पर आस.पास के लोगो व मुखबिर को फूटेज दिखाये तो का.प्रआर. श्याम तोमर को मुखबिर ने उक्त फूटेज में आये नकबजनी के संदेही को पहचानना बताया।
मुखबिर द्वारा पहचाने गये संदिग्ध व्यक्ति की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। प्राप्त दिषा निदेर्षों के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की पतारसी करते हुये ईष्वर नगर थाना शाहपुरा क्षेत्र अंतगर्त एक चाय की दुकान के पास से घेराबंदी कर पकडा गया। उक्त संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा अपना नाम नवीन सिंह निवासी ईष्वर नगर भोपाल का होना बताया।
विस्तृत पूछताछ
संदेही नवीन सिंह से हिकमतअमली से पूछताछ की व नकबजनी की घटना के फूटेज दिखाये तो संदेही नवीन के द्वारा अपने साथी सुनील सिंह निवासी सिल्वर अपाटर्मेन्ट शाहपुरा भोपाल के साथ मिलकर विद्या नगर बागसेवनिया क्षेत्र के एक सूने मकान में रात्रि के समय ग्रिल तोडकर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरी करना स्वीकार किया गया। उक्त चोरी किये गये सामान मै से कुछ सामान अपने किराये से लिये कमरे में छिपाकर रखा है चलो चलकर बरामद कर देता हूॅ। उक्त संदेही को साथ लेकर बताये कमरे में पहुचे जहां पहुचकर संदेही द्वारा उक्त सूने घर से चुराया गया सामान में से चोरी की हुई मषरूका बरामद की गई। जिसके बाद नवीन से उसके साथी के बारे में पूछा गया तो नवीन के द्वारा बताया की सुनील सिंह नामक व्यक्ति जो सिल्वर अपाटर्मेंट शाहपुरा में रहता है। जिसके साथ मिलकर मैने चोरी की थी। वो अभी घर पर ही मिल जायेगा। जिसके पास चोरी किये गये सामान में से कुछ उसके पास रखा हुआ है। चलो चलकर उसको पकडवा देता हूॅ। बाद रवाना होकर सुनील के घर सिल्वर अपाटर्मेन्ट पहुचे जो सुनील अपने घर पर उपस्थित मिला मामले के बारे में पूछताछ की तो सुनील ने नवीन के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया व चोरी किये गये सामान व नगदी पेष की गई। दोनो से सोने चांदी के पुराने इस्तेमाली जेवरात व एक रिवाॅल्वर तथा (दो लाख छियासी हजार नगदद) कुल मषरूका कीमती लगभग 10 लाख रूपये बरामद किया जाकर थाना बागसेवनिया को सूचना देकर बागसेवनिया के स्टाफ को बुलाकर आरोपीगंण व चोरी किया गया मषरूका को थाना बागसेवनिया को अग्रिम कायर्वाही हेतु सुपुदर् किया गया।
तरीका वारदात
दोनो आरोपियों के द्वारा पाॅस काॅलोनियों में घूम फिरकर रेकी की जाती थी। जिन घरों में बाहर से ताले लगे हुये दिखते थे उन मकानो को टारगेट कर रात्रि के समय मकान में ताला तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था। चोरी करने के कुछ समय बाद चोरी किया गया सामान बाजार में कम दामों में बेच दिया जाता था।
*प्रकरण में गिरफतार आरोपियों की जानकारी-*
क्रं0 आरोपी के नाम व पते की जानकारी शैक्षणिक योग्यता पूवर् आपराधिक रिकाडर्
01-नवीन सिंह पिता हुकुम सिंह उम्र 22 साल निवासी ईष्वर नगर शाहपुरा भोपाल साक्षर थाना हबीबगंज और शाहपुरा में 07 नकबजनी व 25/27 आम्सर् एक्ट के प्रकरण दजर् है।
02 सनील सिंह पिता मंगल सिंह उम्र 23 साल निवासी सिल्वर अपाटर्मेन्ट शाहपुरा भोपाल साक्षर आपराधिक रिकाडर् की जानकारी प्राप्त की जा रही है।