को-वैक्सीन द्वितीय डोज हेतु विशेष अभियान 3 जुलाई को
बैतूल:- राज्य शासन के निर्देशानुसार बैतूल जिले में 21 जून 2021 से टीकाकरण का महाअभियान संचालित है। जिसके तहत 3 जुलाई को जिले में 14 केन्द्रों पर को-वैक्सीन के द्वितीय डोज हेतु कोविड टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जायेगा। इस विशेष अभियान में 18 साल की आयु से ऊपर के हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और नागरिक जिन्होंने प्रथम डोज को-वैक्सीन का टीका प्राप्त किया है, ऐसे लाभार्थी जिन्होंने प्रथम डोज का टीकाकरण करवा लिया है एवं जिनका द्वितीय डोज लगाया जाना शेष है, वे दिनांक 3 जुलाई को को-वैक्सीन का द्वितीय डोज लगवाने हेतु निकट के टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 3 जुलाई को जिले में कुल 14 स्थलों पर टीकाकरण किया जायेगा। शहरी क्षेत्र बैतूल में केन्द्रीय विद्यालय गंज बैतूल, आई.टी.आई. सेंटर इटारसी रोड बैतूल, एक्सीलेंस स्कूल कोठी बाजार बैतूल, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल गंज बैतूल, सरस्वती स्कूल कालापाठा बैतूल, एमएलबी स्कूल कोठी बाजार, नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर