कोविड-19 में कार्यरत सभी अस्थाई नियुक्ति आयुष चिकित्सक दंतचिकित्सक नर्सिंग स्टॉफ पैरामंडीकल लैब टेक्निशियन को स्थायी नियुक्ति किये जाने को लेकर डॉ कृष्णा मोदी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सारणी। कोविड-19 में कार्यरत सभी अस्थाई नियुक्ति आयुष चिकित्सक दंतचिकित्सक नर्सिंग स्टॉफ पैरामंडीकल लैब टेक्निशियन को स्थायी नियुक्ति किये जाने को लेकर डॉ कृष्णा मोदी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समाजसेवी डॉ कृष्णा मोदी ने बताया कि सन् 2019 में अपने देश में कोरोना महामारी पदार्पण किया था पदार्पण करने के पश्चात कोविड-19 ने वैश्विक महामारी का रूप ले लिया था जिससे आप भलिभाति परिचित है। प्रदेश में कार्यरत उक्त अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा विपरीत परिस्थितियों में अपना तन मन से समर्पित होकर सभी ने स्वास्थ्य विभाग को अपना योगदान कर रहे है आप यह भी जानते हैं कि आपके आदेश का पालन करते हुए उक्त महाशयगणों ने अपना जो रोजगार कर रहे थे उसे बंद करके सेवा भाव से अभी तक कार्य कर रहे है ।
फिलहाल शासन द्वारा उन्हें श्रमिक वेतन दिया जा रहा है आज प्रदेश में ऐसे साथी 50 हजार से कम नही होंगे बल्कि ज्यादा ही होंगे और आज भी कोविड-19 में फन्टलाईन वर्कर सेवा दे रहे है। समाचार पत्रों के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कि आप प्रदेश में सभी ब्लाक लंबल कांग्रेना विभाग को बंद करने जा रहे है। जिससे 50 हजार लोगों की रोजी रोटी का सवाल सामने आ जायेगा ।
हमारा आपसे आग्रह है कि कोरोना विभाग को बंद न किया जाय तथा विभाग में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पुराने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मिलने वाला वेतन दे कर उन्हें स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त किया जाय।