कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान को लेकर विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों का किया दौरा
सारणी। केंद्रीय विद्यालय सारणी मे एवं अन्य वैक्सीन सेंटरों में भारतीय जनता पार्टी आमला सारणी क्षेत्र विधानसभा के विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ,रंजीत सिंह, कमलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, सुधा चंद्रा, एवं अन्य सभी भाजपा के नेता गण पहुंच कर व्यवस्था देखते हुए जनता के लिए वैक्सीन सेंटरों में अच्छी व्यवस्था करने की सलाह दी गई जिसमें पहले चरण में, 412 लोगों को वैक्सीन लगाए थे फिर दूसरे चरण में घोड़ा डोंगरी विकास के अन्य वैक्सीन सेंटर का रिकॉर्ड तोड़ कर केंद्र विद्यालय सारणी में 449 लोगों को वैक्सीन लगाए गए और तृतीय चरण में पूरे बैतूल जिले के वैक्सीन सेंटर का रिकॉर्ड तोड़कर केंद्र विद्यालय सारणी में क्षेत्र के 767 नागरिकों को वैक्सिंग लगाए गए थे, और पाथाखेड़ा , शोभापुर,बगडोना,के वैक्सीन सेंटर में भी वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा हैl आज सारणी में क्षेत्र के नागरिक गणों ने वैक्सिंग लगाकर देश के जिम्मेदार नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाएं हैl वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन लगाने वाले नागरिकों की सुविधा को व्यवस्थित रखने में स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, भारतीय नर्सिंग कॉलेज ,की छात्राएं एवं समाजसेवियों के द्वारा अधिकारी डॉक्टर विजय सिंह ,प्रकाश माकोडे ,नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम, कमल किशोर भावसार ,महेंद्र चौरसिया, मधुकर सूर्यवंशी ,पंकज बडोनिया ,समाजसेवी कोविड-19 भाजपा प्रभारी किशोर वरदे कोविड-19 भाजपा सह प्रभारी भीम बहादुर थापा ,निराकार सागर, प्रवीण धोटे, राहुल कापसे, तेजस्विनी अमरुते, स्वाति मालवीय, प्रियंका मोहबे, किरण साकरे सारिका लाल ,चंद्रकला महोबे ,पूनम पिंजरे ,शशि जयंत, वर्षा साहू, मंगला, गीता मंगल, नर्रे, रजनी सिरसा, पारुल अतुलकर, मीना शर्मा, प्रियंका शर्मा, रीना अकोदिया, रंजीता पाटिल, सरिता नागले, रानो राव तेल, मोनिका निवारे, इंदिरा अतुलकर, भारती नागले ,शाम पारूम, शेख इसहाक, अन्य सभी अधिकारी समाजसेवी गण वैक्सीन केंद्र केंद्र विद्यालय सारणी में उपस्थित थे।