कोविड-19 टीकाकरण अभियान
बिसनूर
भारतीय जनता पार्टी मासोद मंडल के सेंटर बिसनूर द्वारा आयोजित कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सामुदायिक चिकित्सालय बिसनूर में कोविड 19 टीकाकरण सहायता केंद्र (Help Desk)से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा जिसमे सभी भारतीय जनता पार्टी जनप्रतिनिधि , मंडल प्रभारी मंगल जी नरवरे ,पूर्व विधायक जी के सुपुत्र बिसनूर सरपंच आदरणीय प्रफुल्ल जी ठाकरे,पूर्व जनपद सदस्य ,साहेबराव जी वागद्रे , डॉ सोनी जी , ग्राम काजली अभियान प्रमुख परसराम जी हारोडे मोहित बनखेडे ,रमेश पटेल डढोरे , मोर्चा प्रकोष्ठ सभी कार्यकर्ता बंधु एवं आम जनमानस उपस्थित रहे
इस केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सतत रूप से टीकाकरण के लिए आए जनमानस की सहायता कर रहे
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हम चिकित्सालय प्रशासन और जनता के साथ खड़े है।
कोरोना के विरुद्ध युद्ध के लिए हम तैयार हैं!!