कोविड से हुई मृत्यु वाले सभी पीड़ित परिवारों को मिले सरकारी मुआवजा – हितेश निरापुरे

RAKESH SONI

कोविड से हुई मृत्यु वाले सभी पीड़ित परिवारों को मिले सरकारी मुआवजा – हितेश निरापुरे

सारनी। किसान कांग्रेस के जिला महामंत्री हितेश निरापुरे ने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसे कई मामले आए हैं जिनमें ऐसे कई परिवार है जिनके कमाने वाले सदस्य की मृत्यु कोरोना से घर पर ही हो गई है या अस्पताल में इलाज तो कोरोना का किया गया पर इलाज के पहले शासकीय/निजी अस्पताल द्वारा कोरोना का टेस्ट ही नहीं कराया गया है जिसके कारण संबंधित के मृत्यु प्रमाण पत्र में मृत्यु का कारण कोरोना से होना नहीं बताए जाने के कारण उनके परिजनों को कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना हेतु आवेदन का लाभ नहीं मिल पा रहा है तथा शासकीय दफ्तरों द्वारा संबंधितों के परिवार जनों को दर दर भटकने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

हितेश निरापुरे ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से मांग की है कि शासन इस तरह के मामलों की समीक्षा करवाएं ताकि परिवार के कमाने वाले सदस्य का कोरोना से निधन हो जाने पर उनके बच्चे एवम् परिवार को नियमानुसार आर्थिक मदद मिल सके। जिला प्रशासन भी आवेदन की प्रक्रिया को सरल एवम् सहज बनाए जिससे हर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!