कोविड से सुरक्षा के लिए टीकाकरन जरूरी :- रंजीत सिह

RAKESH SONI

कोविड से सुरक्षा के लिए टीकाकरन जरूरी :- रंजीत सिह

पूर्णः सुरक्षित है कोविड का टीका सभी लोग कराए टिकाकरण

सारनी।भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री रंजीत सिह ने 26 अप्रेल को कोविड टिकाकरण का दुसर डोज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी में लगवाया। रंजीत सिंह ने कहा कि 45 वर्ष के नागरिकों को कोविड का टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए और टीकाकरण अभियान में अनिवार्य रूप से भाग लेना चाहिए। कोविड से सुरक्षा के लिए टीकाकरन जरूरी है जो पूर्णः सुरक्षित और कोरोना वायरस को हराने वाला है टिकाकरण से आप स्वयं और अपने परिवार एवं परिचितों का सुरक्षा कवच है। सिंह ने सभी से टीकाकरण कराने की अपील की है और एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के लिए नरेन्द्र मोदी जी के नेतृव वाली केन्द्र सरकार और शिवराज सिंह जी के नेतत्व वाली प्रदेश सरकार ने निशुल्क टिकाकरण अभियान चालू किया है। सभी नागरीकगण टिकाकरण अभीयान के भागीदार बने और दो गज की दुरी मास्क है जरूरी का पालन करे साथ ही भाजपा के जिला मंत्री रंजीत सिंह ने प्रशासन और अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारी को कोविड से लड़ने और उसको हराने के लिए जो प्रयास किये जा रहे है उसके लिए धन्यवाद प्रेसीत किया है ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!