कोविड सेंटर के नाम पर हो रहीं खानापूर्ति – भूषण कांति

RAKESH SONI

कोविड सेंटर के नाम पर हो रहीं खानापूर्ति – भूषण कांति

सारनी:- पहले खूब लेटर दिखा दिखा कर खदानें खुलवाने जैसा झूठ बोलकर झूठी वाह वाही लूटने लगी भाजपा,रोजगार को लेकर सारनी के युवाओं को भी भ्रमित किया |

कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष भूषण कांति ने कहाँ की अब इस आपदा में भी आम लोगों की भावनाओं के साथ खेलना चालू हो गया,जहां सोशल मीडिया के माध्यम से सारनी क्षेत्र में कोविड सेंटर बनायें जानें की मांग की गई वहीं जनप्रतिनिधि द्वारा आनान – फानन में पाथाखेडा डब्लू सी एल अस्पताल में खानापूर्ती कर कोविड सेंटर बना दिया |

अब आलम यह हैं की यहाँ ना ही रेमडेसिवीर इंजेक्शन की व्यवस्था हैं,और ना ही वेंटिलेटर की,और ना ही समान्य वर्गों के लोगों का उपचार हो रहा हैं,कोविड 19 से संक्रमित मरीज़ थोड़ा सा भी सिरीयस होता हैं तो उसे बैतूल या अन्य जगह रेफर कर दिया जाता हैं |

मैं क्षेत्रीय विधायक जी से अनुरोध करता हूँ की पाथाखेडा डब्लू सी एल अस्पताल में तत्काल रेमडेसिवीर इंजेक्शन,वेंटिलेटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायें,जिससे सारनी क्षेत्र एवं आस पास के गाँव के लोगों का सही उपचार हो |

अन्था मैं अपने घर में ही उपवास पर बैठकर विरोध दर्ज कराऊंगा |

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!