कोविड टीकाकरण संबंधी डोर-टू-डोर सर्वे शहरी क्षेत्र बैतूल में प्रारंभ
बैतूल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशानुसार कोविड टीकाकरण संबंधी डोर-टू-डोर सर्वे शहरी क्षेत्र बैतूल में प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर श्री बैंस ने कोविड टीकाकरण समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भेंट कर टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।
इस संबंध में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के आदेशानुसार शहरी क्षेत्र बैतूल के समस्त 33 वार्डों में कोविड टीकाकरण सर्वे कार्य शिक्षकों, नगर पालिका कर्मचारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया जायेगा। सर्वे दल द्वारा गृह भेंट कर गृह सदस्यों को अपना परिचय दिया जायेगा एवं गृह के प्रत्येक सदस्य की कोविड टीकाकरण संबंधी जानकारी ली जायेगी। दल द्वारा टीकाकरण के प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाये जाने के महत्व के संबंध में पर्याप्त जानकारी प्रदाय करते हुये पंजी संधारित की जायेगी। दल किल कोरोना अभियान के अंतर्गत सर्दी, खांसी, बदन दर्द, बुखार, सांस लेने में तकलीफ कमजोरी, चक्कर आना, उल्टी, दस्त जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों की जानकारी भी संधारित कर उपचार हेतु परामर्श प्रदाय करेगा।
कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर रोकने हेतु कोविड टीकाकरण के दोनों डोज लेना अनिवार्य है। को-वैक्सीन का पहला टीका लगाने के बाद 28 दिन के अंतराल पर दूसरा टीका लगाया जाना तथा कोविशील्ड का पहला टीका लगाने के बाद 84 दिन के अंतराल पर दूसरा टीका लगाया जाना अनिवार्य है। टीकाकरण के समय और उसके बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनाना आवश्यक है। कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनाकर ही अपने शहर को कोरोना मुक्त बनाया जा सकता है। इन व्यवहारों में मास्क पहनना, नियमित रूप से अपने हाथों को धोना, दूसरों से उचित दूरी (दो गज/छ: फिट) बनाकर रखना एवं भीड़-भाड़ से बचना सम्मिलित है।
स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे सभी पात्र हितग्राहियों (जिन्होंने अब तक कोरोना से बचाव के लिये कोविड टीकाकरण नहीं कराया है तथा जिन्होंने प्रथम टीके के उपरांत द्वितीय टीका नहीं लगवाया है) से अपील की है कि अतिशीघ्र अपना कोविड टीकाकरण करवायें एवं कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से स्वयं को सुरक्षित करें।