कोविड के दृष्टिगत होली एवं रंगपंचमी के त्यौहार पर भीड़ से बचें

RAKESH SONI

कोविड के दृष्टिगत होली एवं रंगपंचमी के त्यौहार पर भीड़ से बचें

राह चलते लोगों पर न डालें रंग
बिजली के तारों के नीचे न जलाएं होली
असामाजिक तत्वों पर रहेगी सख्ती

शराब पीकर घूमने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से होगी जांच

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

बैतुल। होली, रंगपंचमी एवं शब-ए-बारात के दृष्टिगत कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोविड से बचाव के दृष्टिगत होली एवं रंगपंचमी के त्यौहार पर लोगों से अधिक भीड़ से बचने की अपील की गई। साथ ही कहा गया कि राह चलते लोगों पर रंग न डालें। होलिका दहन बिजली के तारों के नीचे न किया जाए। होलिका दहन के लिए हरे-भरे वृक्षों की कटाई न करें। बैठक में बताया गया कि त्यौहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी निगरानी रहेगी। सडक़ पर शराब पीकर घूमने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, अपर कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में होलिका दहन करने वालों से यह भी अपेक्षा की गई कि वे डामर की सडक़ों पर होलिका दहन न करें, ताकि इन सडक़ों को नुकसान से बचाया जा सके। होलिका दहन ऐसे स्थानों पर करें, जहां यातायात बाधित न हो।

शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय
————————————–
परीक्षाओं एवं आमजन की सुविधा के दृष्टिगत डीजे का उपयोग न किया जाए।
बिजली व्यवस्था दुरुस्त रहे एवं बिजली बाधित होने की स्थिति में मरम्मत के लिए टीम तैनात रहे।

अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत जिले के सभी स्थानों पर फायर बिग्रेड एवं अग्निशमन दस्ता तैनात रहे।

एंबुलेंस एवं मेडिकल टीम को भी सजग रखा जाए। आपात स्थिति के लिए चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाए।

किसी भी स्थान पर जबरिया चंदा वसूली न हो। ऐसा करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए।

नगरीय निकायों द्वारा यथासंभव अतिरिक्त जल प्रदाय सुनिश्चित किया जाए।

दूषित खाद्य पदार्थ एवं सड़े-गले फल न बिकें, इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सतत जांच करे।
टिकारी में आयोजित होने वाले मेघनाथ मेले सहित अन्य स्थानों पर आयोजित होने वाले मेलों में पेयजल, चिकित्सा दल, बिजली आपूर्ति, एंबुलेंस, चलित टॉयलेट, पार्किंग, आवारा पशुओं पर नियंत्रण जैसी व्यवस्थाओं सहित सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए जाए।
बैठक में बताया गया कि माचना एनीकेट एवं अन्य नहाने के स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। साथ ही होमगार्ड का बचाव दल भी तैनात रहेगा।
होलिका दहन निर्धारित समय पर ही सुनिश्चित किया जाए।
आबकारी अधिकारी द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती से रोकथाम की जाए।
शराब पीकर वाहन न चलाने एवं लड़ाई-झगड़ा न करने की लोगों से अपील की गई।
बैठक में शब-ए-बारात त्यौहार के दौरान भी तमाम आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!