कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध कराए गए ट्रीटमेंट से रिकवर हो सके बरबटपुर निवासी श्री कृष्णमोहन
बैतूल:- जिले के विकासखण्ड शाहपुर के ग्राम बरबटपुर निवासी 62 वर्षीय श्री कृष्णमोहन पिता श्री रविप्रसाद तिवारी को अचानक स्वास्थ्य में तकलीफ होने पर इनका कोविड टेस्ट कराया गया। टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन्होंने अपने घर में रहकर कोरोना के उपचार लेने की बात कही, किंतु बाद में एक दिन घर में रहने के बाद इन्होंने कोविड केयर सेंटर में भर्ती होना उचित समझा और 22 अप्रैल 2021 को श्री तिवारी कोविड केयर सेंटर शाहपुर में भर्ती हो गए।
पूर्ण देखरेख एवं स्वास्थ्य लाभ के उपरांत 29 अप्रैल 2021 को इन्हें कोविड केयर सेंटर शाहपुर से डिस्चार्ज किया गया। श्री कृष्णमोहन का कहना है कि कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध कराए गए ट्रीटमेंट से ही वे रिकवर हो सके हैं। उन्होंने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का नि:शुल्क उपचार हेतु आभार माना है।