कोरोना से मौत पर सरकार दे मुआवजा रेमिडिसिविर के इंजेक्शन गरीबों को मुफ्त में दिये जाएं
सारनी। कोरोना से पीड़ित होकर जिनकी मृत्यु हो रही है उनके परिवारवालों को आपदा समिति तुरंत मुआवजा दे। साथ ही रेमिडिसिविर के इंजेक्शन जो वर्तमान में 20 हजार से 45 हजार में बैचे जा रहे हैं गरीबों और बीपीएल धारियों को मुफ्त में दिये जाएं, उक्त मांग बैतूल जिले के किसान कांग्रेस नेता हितेश निरापुरे ने मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह सरकार से की है। किसान नेता ने कहा कि कोरोना महामारी से मौत का आंकड़ा छुपाया जा रहा है, ज्यादा लोगों का अंतिम संस्कार हुआ और प्रशासन कम बता रहा है। प्रशासन सस्पेक्टेड बताकर पल्ला झाड़ लेता है, ऐसे में मृत्यु का आंकड़ा साफ और स्पष्ट रखा जाए। श्मशान में जल रही लाशों के आंकड़े और प्रशासन के आंकड़े भिन्न हैं जो पीड़ित कोरोना की वजह से नहीं मरा है उसका उनका पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा जाये। ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी बेतूल में ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में है, ऐसे में इन व्यवस्थाओं में सुधार हो। हितेश ने कहा कि शिवराज सरकार मौत का आंकड़ा छुपाने में लगी है पर्याप्त ऑक्सीजन बता रही है तो फिर ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की क्यों हो रही है मौत?
मध्य प्रदेश की सरकार कोरोना संकट में पूरी तरीके से विफल रही है। सरकार के आंकड़े और जमीनी हकीकत भिन्न है। मध्य प्रदेश के समस्त अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जाए। रेमिडिसिविर की उपलब्धता बड़ाई जाए। रिपोर्ट आने के पूर्व किसी भी मरीज को पॉजिटिव संक्रमित पेशेंट के साथ नहीं रखा जाए।