कोरोना वालंटियर द्वारा राशन वितरण में किया गया सहयोग
बैतूल:- जिले में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में चलाए जा रहे मैं कोरोना वालंटियर अभियान के तहत विकासखंड शाहपुर में विकासखंड समन्वयक श्री विवेक मालवीय द्वारा ग्राम रायपुर से ग्राम हांडीपानी जाते समय ग्राम सेमरपुरा में राशन दुकान पर राशन लेने खड़े ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की समझाईश दी गई। साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस का पालन करने मास्क लगाने हाथों को साबुन से धोने तथा कोविड-19 से बचाव हेतु लोगों को वैक्सीनेशन करवाने की सलाह दी गई।
विकासखंड मुलताई ग्राम खैरवानी में कोरोना वालंटियर श्री नवलकिशोर हिंगवे द्वारा राशन वितरण में लोगों को दो गज की दूरी बनाए रखने एवं मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया और राशन वितरण में सहयोग किया गया।
विकासखंड समन्वयक घोड़ाडोंगरी श्री संतोष राजपूत ने दूरस्थ ग्राम बेलोण्ड और रोझड़ा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों को सर्दी-जुकाम होने पर तुरंत स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से आवश्यक दवाई लेने और इलाज कराने की समझाइश दी। साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाए रखने और कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने की समझाइश दी गई।