कोरोना वालंटियर द्वारा अनलॉक के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु बनाये गये गोले
बैतूल:- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जिले में चलाए जा रहे मैं कोरोना वालंटियर अभियान के तहत जिले के सभी विकास खंडों में पंचायत स्तर पर कोरोना वालंटियर सक्रिय होकर प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने की चलाई जा रही मुहिम में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
विकासखंड शाहपुर के ग्राम बरेठा में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष व कोरोना वालंटियर श्री राजेश कोडोपे एवं सचिव श्री मोहन वामने ने जिले में अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ होने के दृष्टिगत लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानो के आस-पास गोले बनवाए गए। कोरोना वालंटियर एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष जोडिय़ामऊ कछार श्री रामविलास लोखंडे द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु गांव में लोगों को हाथ धुलाई की जानकारी दी गई। साथ ही सोशल डिस्टेंस हेतु हैंडपंप के आसपास गोले बनाए गए।
विकासखंड भैंसदेही में कोरोना वालंटियर व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मालेगाँव के अध्यक्ष श्री रितेश ठाकरे एवं गांव के सदस्यों को अनलॉक की स्थिति में शासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एवं समझाइश दी जा रही है। कोरोना रोकथाम के लिए रोको टोको अभियान, दो गज दूरी-मास्क है जरूरी, गांव में घर-घर में जाकर मास्क वितरण किया जा रहा है।
विकासखंड आमला के नगर पालिक वार्ड 15 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं के साथ मेें कोरोना वालंटियर श्री नितेश साहू, श्री अरविंद पाटनकर, श्री संतोष कुमार, श्री निखिल पाटनकर, श्री दिनेश पाटिल ने सर्दी जुकाम से ग्रसित लोगों के सर्वे हेतु सहयोग किया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, दो गज दूरी-मास्क है जरूरी एवं अनिवार्य टीकाकरण हेतु लोगों को जानकारी दी।