कोरोना वालंटियर अनलॉक गाइडलाइन का पालन करवाने में कर रहे सहयोग

RAKESH SONI

कोरोना वालंटियर अनलॉक गाइडलाइन का पालन करवाने में कर रहे सहयोग

बैतूल:- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जिले में चलाए जा रहे मैं कोरोना वालंटियर अभियान के तहत जिले के सभी विकास खंडों में पंचायत स्तर पर कोरोना वालंटियर सक्रिय होकर प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने की चलाई जा रही मुहिम में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

विकासखंड भैंसदेही में कोरोना वालंटियर श्री अंकित कुमार राठौर, श्री कमलेश कावडक़र नगर विकास प्रस्फुटन समिति भैंसदेही के सदस्यों के साथ नगर भैंसदेही में भ्रमण किया गया एवं जिला सहकारी बैंक भैंसदेही में ज्यादा भीड़ होने के कारण वहां पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़ा करवाया गया एवं रोको टोको अभियान चलाकर मास्क वितरण किया गया। साथ ही शासन के निर्देशानुसार अनलॉक गाइडलाइन का पालन के लिए प्रेरित किया गया।

विकासखंड घोड़ाडोंगरी के ग्राम पंचायत डेहरी आमढाना के ग्राम कचलोरा में कोरोना वालंटियर श्री मोहनलाल शीलू ने अपने साथियों के साथ सक्षम सामाजिक बंधुओं से खाद्य सामग्री एकत्रित करके जरूरतमंद ग्रामीणों को राशन का वितरण किया गया।

विकासखंड प्रभात पट्टन के ग्राम मोरंड में कोरोना वालंटियर श्री मुन्ना उइके और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा पोषण आहार घर-घर जाकर वितरण किया गया। साथ ही वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित भी किया गया।

विकासखंड बैतूल के ग्राम आरूल में कोरोना की रोकथाम के लिए कोरोना वालंटियर सुश्री प्रेमिका कुमरे ने ग्राम की महिलाओं के साथ ग्राम में मास्क वितरित किए। मास्क वितरण में ग्राम की सुश्री भागरती उइके, सुश्री शिवकली इवने एवं सुश्री रितु परते ने सहयोग किया।

विकासखंड आठनेर की ग्राम पंचायत सातकुण्ड में कोरोना वालंटियर श्री सतीश इवने द्वारा मनरेगा मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करने की समझाईश दी एवं वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित किया। ग्राम पंचायत जावरा में कोरोना वालंटियर श्री सन्दीप बंजारे द्वारा ग्रामीणों को मास्क वितरित किये गए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!