कोरोना वालंटियर्स एवं समाजसेवियों द्वारा दी गयी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, थर्मल गन एवं ऑक्सीमीटर

RAKESH SONI

कोरोना वालंटियर्स एवं समाजसेवियों द्वारा दी गयी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, थर्मल गन एवं ऑक्सीमीटर

बैतूल:- जिले के विकासखण्ड आठनेर में जन अभियान परिषद की नगर विकास प्रस्फुटन समिति एवं कोरोना वालंटियर श्री कैलाश आजाद व समाजसेवियों के सहयोग से सामूहिक धन संग्रह कर विकास खंड स्तरीय शासकीय चिकित्सालय की अस्पताल प्रबंधन को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन,थर्मल गन, ऑक्सीमीटर मशीन एवं फेस शील्ड प्रदान की गयी। साथ ही कोरोना काल में ड्यूटी दे रहे नगर परिषद के कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मचारियों को फेस शिल्ड वितरित की गई।
जिले में मास्क वितरण, कोविड टीकाकरण तथा जनता कर्फ्यू को लेकर जन अभियान परिषद के कोरोना वालंटियर्स की गतिविधियां बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में विकासखंड भीमपुर में कोरोना वालंटियर एवं मेंटर श्री प्रमोद जागरे द्वारा घर-घर जाकर मास्क वितरण किया गया एवं वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।

जिले के शाहपुर ब्लॉक में ग्राम पावर झंडा में कोरोना वालंटियर श्री सुनील धुर्वे द्वारा गांव में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जनता कर्फ्यू के तहत गांव की सभी सीमाएं सील करवाई गई है।

ग्राम पंचायत प्रभात पट्टन में वार्ड क्रमांक 13,14 एवं 15 को बैरिकेट्स लगा कर पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया, ताकि कोई भी अनावश्यक घर से बाहर ना निकले। इसमें ग्राम पंचायत व कोरोना वालंटियर श्री मोइन खान एवं ग्रामवासियों का सहयोग रहा।

विकासखंड भैंसदेही में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वधान में ग्राम बांसनेरकला में कोरोना वालंटियर्स श्री दशरथ गायकवाड एवं प्रवीण कुमार धाड़से के सहयोग द्वारा बेरीकेड्स लगाकर बाहरी व्यक्तियों का आना-जाना प्रतिबंधित किया गया एवं जनता कफ्र्यू लगाया गया। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दो गज दूरी-मास्क है जरूरी एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!