कोरोना महामारी मैं बिछड़े लोगों की याद में किया पौधारोपण
घोड़ाडोंगरी । सतपुड़ा कुर्मी जागृति संघ द्वारा कोरोना महामारी के कारण स्वर्गवासी हुए लोगों की याद में पौधारोपण किया गया।क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल छोटे महादेव भोपाली में सतपुड़ा कुर्मी जागृति संघ द्वारा पौधारोपण किया गया ।संघ के विनोद कुमार चौरे ने बताया कि क्षेत्र के सभी लोगों की आस्था के केंद्र छोटा महादेव भोपाली से हर व्यक्ति जुड़ा हुआ है ।अपने जीवन काल में क्षेत्र का हर व्यक्ति छोटा महादेव भोपाली आता ही है ।सावन मास के इस पावन अवसर पर क्षेत्र के ऐसे लोग जो इस कोरोना महामारी के कारण अपने परिवार से बिछड़ गए ।ऐसे लोगों की याद में छोटा महादेव भोपाली में पीपल ,बरगद, नीम, जामुन और करंजी के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संघ के विनोद कुमार चौरे ,लीलादास सिनोटिया ,मनोहर भमोडिया, हरिओम चौरे ,ध्रुव मलैया, राजकुमार मलैया, मनोहरी मलैया, अनिल वर्मा, मधु चौरे, प्रतीक चौरे, उत्तम घनकारे, राधेलाल घनकारे, हरिप्रसाद ,नंदूलाल सराठे चंद्रभान सहित अन्य लोग मौजूद थे।