कोरोना पॉजिटिव के घर में निकला कोबरा सांप, सर्पमित्र ने रेस्क्यू कर पकड़ा
शाहपुर :- तहसील के बांकाखोदरी गांव में शुक्रवार सुबह एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर में कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। करीब 5 घंटे तक सांप एक ही स्थान पर बैठा रहा। घर वालों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। लेकिन घर कंटेनमेंट होने के कारण कोई भी ग्रामीण घर में जाने को तैयार नहीं था इसे देखते हुए गांव के समाजसेवी नवील वर्मा ने शाहपुर जाकर सर्पमित्र योगेश (टुन्नी) ठाकुर को गांव लेकर पहुंचे जहां पर पूरी सावधानी के सर्पमित्र ने कोबरा सांप का रेस्क्यू किया।
परिवार वालों ने बताया कि रात करीब 3 बजे घर में सांप दिखाई दिया था परिवार वालों ने सांप को भगा दिया था, लेकिन कुछ देर बाद सब वापस आ गया और एक ही स्थान पर बैठ गया। सुबह 8 बजे सर्पमित्र द्वारा इस सांप का रेस्क्यू किया गया।
सर्पमित्र योगेश टुन्नी ठाकुर ने बताया बांकाखोदरी गांव में कोबरा सांप निकलने की सूचना मिलने पर मौके पर जाकर इससे आपका सुरक्षित रेस्क्यू किया और इसे पकड़ कर जंगल में छोड़ा है।