कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के आरएटी सेम्पलिंग तत्काल हों
कोविड केयर सेंटर्स में आवश्यक व्यवस्थाएं मौजूद रहें
बैतुल
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक श्रीमती छबि भारद्वाज ने कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लिया
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल की मिशन संचालक श्रीमती छबि भारद्वाज द्वारा सोमवार को जिले की कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उनके द्वारा जिला चिकित्सालय के फीवर क्लीनिक, डीसीएचसी एवं कोरोना वार्ड का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। फीवर क्लनिक में मरीजों से चर्चा की गई एवं डीसीएचसी की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त संचालक एवं मुख्य प्रशासकीय अधिकारी एनएचएम मप्र डॉ. पंकज शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा सहित अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने निर्देशित किया कि डीसीएचसी बैतूल एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के कोविड केयर सेंटर्स हेतु स्थानीय स्तर पर विज्ञापन निकाल कर भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें एवं मानव संसाधन की पूर्ति कर आवश्यक एवं अनिवार्य व्यवस्थाएं तत्काल बनायें। कोविड के आईसीयू को भी शीघ्र सक्रिय किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड के मामलों में शीघ्र पहचान अत्यंत आवश्यक है। कोरोना के लक्षण वाले मरीजों का आरएटी सेम्पलिंग तत्काल करें। फीवर क्लीनिक का अवलोकन कर उन्होंने दो काउंटर बनाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के फीवर क्लीनिक को भी सक्रिय किये जाने के निर्देश दिये गये। कोविड में पूर्व से ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के अनुभव का लाभ लेकर उन्हीं की ड्यूटी वर्तमान में लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम स्तर तक आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों के सहयोग से फीवर सर्वे कर समुचित व्यवस्थापन करने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा चन्द्रशेखर वार्ड में कंटेनमेंट एरिया का अवलोकन कर मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा की गई तथा फीवर सर्वे कर रहीं आशा कार्यकर्ता से भी जानकारी ली गई।
कोविड केयर सेंटर हमलापुर के निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से भोजन, साफ-सफाई, शौचालय, उपचार एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। उपस्थित चिकित्सक से मरीजों को दिये जा रहे उपचार के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। उनके द्वारा ई-दक्ष केन्द्र में संचालित कोविड कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर का अवलोकन किया गया एवं यथासंभव वीडियो तथा स्मार्ट फोन उपलब्ध न होने पर ऑडियो कॉल समय-समय पर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
श्रीमती भारद्वाज द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी में फीवर क्लीनिक का निरीक्षण कर उपस्थित संदिग्ध मरीजों से चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। उनके द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कक्ष तथा कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया गया।
श्रीमती भारद्वाज द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सभाकक्ष में रैपिड रिस्पांस टीम की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होंने सारी एवं आईएलआई सर्वे तथा फस्र्ट कांटेक्ट की पॉजिटिविटी की जानकारी ली एवं टीम को पूर्णत: सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ हॉटस्पॉट एरिया से ट्रेन द्वारा आने वाले यात्रियों को क्वारेंटाइन कर उनके आंकडे संधारित करने हेतु निर्देशित किया। होम आईसोलेशन की बेहतर मॉनीटरिंग करने हेतु निर्देशित किया। आईसोलेशन एवं क्वारेंटाइन के पोस्टर लगवाकर मरीजों एवं संदिग्ध व्यक्तियों को घर पर ही रहने हेतु टीम लगाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अवकाश या लॉकडाउन में फीवर क्लीनिक बंद नहीं रखे जायेंगे। दवाइयों एवं आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु भरपूर प्रयास राज्य स्तर से किये जायेंगे।