कोरोना की चैन तोड़ने चिलचिलाती धूप में तैनात पुलिस और नगर रक्षा समिति के सदस्य।
सारनी:- कोरोना से हालात बेकाबू है इस विषम परिस्थितियों में जहां एक ओर सभी लोग अपने घरों में रहकर सुरक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी की चिलचिलाती धूप में पाथाखेड़ा पुलिस चौकी के पुलिस कर्मचारी एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य भरी दोपहरी में भुखे प्यासे अपने परिवार को छोड़कर अपनी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की परवाह किए बिना अडिग होकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं ताकि हम आम जनता सुरक्षित रहे घर में रहे स्वस्थ रहे, अपने परिवार के साथ रहे। इसलिए इस मुश्किल घड़ी में कोरोना की चैन तोड़ने में हमारा भी कर्त्तव्य बनता है कि हम भी उनकी बातें सुने और अपने घर में रहे, लाकडाउन के नियमों का पालन कर स्वयं व परिवार को बचाएं। कोरोना वायरस मिशन को लेकर पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी राकेश सरयाम एवं उप निरीक्षक रवि ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक हुसैन, प्रधान आरक्षक अरविंद, आरक्षक 233 सुरेन्द्र सोनी, सुभाष रघुवंशी एवं नगर रक्षा समिति के संयोजक संतोष मालवीय, राहुल धुर्वे, अंकित बैले, आयुष पवार, राजेश देशमुख, गुलाब बरबड़े, राम सलाम, राहुल कुमरे, जगीरा ठाकुर और पूरी टीम लगनशील होकर अपना कर्तव्य का निर्वहन कर रही है। पाथाखेड़ा पुलिस चौकी का प्रत्येक जवान का कार्य सराहनीय है तथा बधाई के पात्र है।