कोरोना काल में रक्त उपलब्ध करने आगे आये युवा लेखचन्द यादव
बैतूल। कोरोना महामारी को लेकर देशभर में डर का माहौल बना हुआ है। कोरोना संकट में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। दूसरी लहर आने के बाद लाकडाउन कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराने युवा जज्बा आगे आया है। सोमवार को युवा एकता मंच बैतूल के सदस्य युवा टेंट व्यवसायी हितेश गुदवारे ने युवा नेता लेखचंद यादव के निवेदन पर जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया।
लेखचंद यादव ने बताया कि तेजी बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते रक्तदान शिविरों का आयोजन भी नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अस्पतालों के ब्लड बैंकों में भी रक्त की कमी होने लगी है। दूसरी ओर स्वेच्छिक रक्तदान में भी काफी कमी हो गई है। इससे आपातकाल में जरूरतमंद मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी कठिन स्थिति में युवा एकता मंच ने जरूरतमंद को रक्त दिलाने का बीड़ा उठाया है।
11वीं बार किया रक्तदान
लेखचंद ने बताया युवा टेंट व्यवसायी हितेश गुदवारे ने अपनी शादी की सालगिरह पर एक गंभीर मरीज के लिए बी पाजेटिव रक्त का 11 वी बार दान किया है। हितेश का कहना है कि कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी चल रही है ऐसी स्थिति में हमें एक दूसरे की मदद करके इंसानियत का फर्ज निभाना है। उन्होंने बताया युवा समाज सेवी लेखचन्द यादव ने इस विपदा के समय जनमानस की मदद करने का जो बीड़ा उठाया है हम भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। आज मुझे बड़ा सुकून लग रहा है कि मेरे रक्त से किसी की जान बचेगी इससे बड़ा कोई दान नही है। लेखचन्द यादव का कहना है कि जब वह जिला चिकित्सालय बैतूल में विधायक प्रतिनिधि थे, तब उन्होंने एक पहल चालू की थी कि युवा अपने जन्म दिन, विवाह वर्षगांठ जैसे समय पर रक्त दानकरके अपनी खुशी जरूरतमंदों के बीच बांटे। इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए युवा एकता मंच के माध्यम से युवा आज इस पहल को निरंतर बनाए रख रहे हैं। मुझे बड़ी खुशी होती है कि बैतूल के युवा बहुत सेवा भावी है। उन्होंने सभी युवा साथियों से निवेदन है किया है कि सभी शुभ कार्यो में रक्त दान करिये ताकि आपके रक्त से किसी की जान बच सके।