कोरोना कर्फ्यू के दौरान किराना दुकानदार पर जुर्माना
शाहपुर:-तहसीलदार वैधनाथ वासनिक की उपस्थिति में राजस्व विभाग की टीम ने गुरुवार को सम्पूर्ण कोरोना कर्फ़्यू के दौरान विभिन्न क्षेत्र का निरीक्षण किया
शाहपुर भ्रमण के दौरान पाया गया की ग्राम कुण्डी स्कुल ढाना शाहपुर में आराधना किराना स्टोर्स का पीछे के दरवाजे का शटर खोलकर किराना सामान का विक्रय किया जा रहा था । अतः उक्त किराना दुकान को 7 दिवस दिनांक 29/4/21 से दिनांक 5/5/21 तक के लिए सील किया गया एवं किराना दुकान के संचालक बिसराम मर्सकोले पिता रामसिंग मर्सकोले पर 2000 रु का जुर्माना किया गया ।
Advertisements
Advertisements