कोयला खदान के कीमती पार्ट्स चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

RAKESH SONI

कोयला खदान के कीमती पार्ट्स चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

3 आरोपि हुए गिरफ्तार

1 लाख 18 हराज की बरामदगी

सारनी:- कोयला खदान में घुसकर क़ीमती पार्टस की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक लाख 18 हजार के माल की बरामदगी की है। गुरुवार को टीआई महेन्द्र सिंह चौहान ने पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में खदान में हुई चोरी का खुलासा किया है। श्री सिंह ने बताया कि सारनी माइंस के सीएचपी विभाग से कीमती पार्ट्स की चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने जांच के निर्देश दिये। एसपी सिमाला प्रसाद के निर्देशन एंव टीआई महेंद्र सिह के मार्गदर्शन में टीम ने जाच कर चोरियो का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई श्री सिंह ने कहा कि सारनी माइंस के मुख्य सुरक्षा प्रहरी कलीमुद्दीन ने सीएचपी स्टोर रूम से मशीन के कीमती पार्ट्स,दो लोहे की मालगाड़ी के टब,3 लोहे की प्लेट एवं लोहे के सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने माइंस में कीमती पार्ट्स चोरी के मामले में अपराध क्रमांक 383/21धारा 454,380 का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच टीम प्रभारी राकेश सरेआम एवं उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर संदेह के आधार पर मोनू सिंह,इतिहास ओझा एवं सोमनाथ धुर्वे को पकड़कर पूछताछ करने पर खदान में चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर बेशर्म की झाड़ियों में छुपाये गए पार्ट्स एवं लोहे के माल की बरामद किया है। बरामद माल की कीमत एक लाख 18 हजार के आसपास आंकी गई है टीम प्रभारी राकेश सरेआम,सहायक उप निरीक्षक एसएम हुसैन, जीपी बिल्लोरे, आरक्षक गजानन्द, विनोद,सोनू ने मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 454,380 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!