के जी एन बगडोना, रेड रोज शोभापूर कोटेकना पाथाखेड़ा ने अपने ग्रुप के मैच जीतकर सुपर 8 मे पहुंची
नपा सी एम ओ सी के मेश्राम द्वारा खिलाड़ियों का मैन आफ द मैच का पुरुस्कार दिया
सारनी। कुशाभाऊ ठाकरे जन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष पर जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के
नौवें दिन तीन मैच खेले गये। पहला मैच के जी एन बगडोना एवं एम डी शुटर मोरडोंगरी के बीच खेला गया।। पहला मैच एम डी शुटर ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया । मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए के जी एन बगडोना ने निर्धारित 12 ओवरों में 4 विकेट खोकर 169 रन बनाए । 170 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एम डी शुटर मोरड़ोंगरी ने 12 में 4 विकेट खोकर मात्र 117 रन ही बना पाई और यह मैच 55 रनों से हार गई । इस मैच के मैन ऑफ द मैच नजीर रहे जिन्होंने 65 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने । आज के दिन का दूसरा मैच आई एफ सी ए सारनी और कोटेक्ना पाथाखेड़ा के बीच खेला गया। जिसमें आई एफ सी ए सारनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट खोकर 98 रनों का लक्ष्य कोटेक्ना पाथाखेड़ा के सामने रखा । लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोटेक्ना पाथाखेड़ा ने दसवें ओवर में 5 विकेट खोकर 104 रन बना लिए और यह मैच 5 विकेट से जीत गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच कोटेक्ना पाथाखेड़ा के आदित्य भारती जिन्होंने 24 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। आज के दिन का तीसरा मैच रेड रोज शोभापुर और ड्रीम इलेवन सारणी के बीच खेला गया रेड रोज शोभापुर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए रेड रोज शोभापुर ने निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट खोकर 132 रन बनाए 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी ड्रीम इलेवन सारणी ने 12 ओवर मे 6 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी। रेड रोज शोभापूर 18 रनो से मैच जित लिया।
मैच के मुख्य अतिथि नगर पालिका सीएमओ सी के सी के मेश्राम, एच एम एस के महामंत्री अशोक नामदेव, रामजनम सिंह,पत्रकार विलास चौधरी,नारायण खातरकर ,मोहम्मद ताहिर,,रंजीत सिंह जीपी सिंह नन्हे सिंह, गणेश मस्की, अमित अग्रवाल अजय प्रजापति खुशीलाल पवार किशोर डेहरिया बंटी पंडाग्रे योगेश बर्डे राजा गोहे सुभाष सिंह संजीत चौधरी गणेश मस्की शुभम जैन चांद अंसारी रोहित अग्रवाल अंकित सिंह उपस्थित थे।