केक काटकर जन्मदिन मनाना भारत की संस्कृति नहीं।

RAKESH SONI

केक काटकर जन्मदिन मनाना भारत की संस्कृति नहीं।

सारनी:- भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी के युवा नेता राहुल बर्डे ने अपना जन्मदिन सेवा कार्य कर मनाया
श्री राहुल बर्डे जी ने बताया कि केक काटकर जन्मदिन मनाना भारत की संस्कृति नहीं है उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील की है इस रीती को समाप्त करें.
जन्म का दिन यदि हम समाज सेवा में लगाते हैं तो इससे बहुत बड़ा परिवर्तन हो सकता है और इससे सामाजिक व्यवस्था में काफी सुधार होगा
इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री कमलेश सिंह जी आमला विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह जी , मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम जी जी पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा जी, मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे जी शिक्षक प्रकोष्ठ मंडल सह संयोजक संजीत चौधरी जी, संजय अग्रवाल जी,बंटी अग्रवाल जी, परमेश्वर नागले जी कुबेर डोंगरे जी, विनय मदने जी, रेवा शंकर मगर दे जी, रवि देशमुख जी, रमेश खवसे जी, शिबू सिंह जी, मुकेश यादव जी, गोलू चौकी कर जी प्रवीण सोनी जी, विनय राय जी राहुल सिंह, राहुल वर्मा, भानु राकेसिया एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!