केंद्रीय विद्यालय में रिकोर्ड 410 लोगों को लगी वेक्सीन
सारनी:- सारनी कोरोना बचाव के लिए शासन द्वारा वेक्सिनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके तहत सारनी के केंद्रीय विद्यालय में संचालित वेक्सीन सेंटर पर रिकार्ड 410 लोगों को कोविशिल्ड का पहला डोज़ लगाया गया। यह अपने आप मे एक दिन में वैक्सीन लगाने का एक रिकॉर्ड है।
नगर पालिका क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय में केंद्र शुरू किया गया था। इसके तहत सोमवार को 18 से 44 उम्र वर्ग वाले 357 एवं 45+ में 53 लोगों को वेक्सीन लगाई गई। नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा ने बताया कि टीकाकरण को लेकर लोगों में खासउत्साह देखने को मिल रहा है टीकाकरण में प्रकाश माकोडे बीसीसीएम घोड़ाडोंगरी सेक्टर प्रभारी मधुकर सूर्यवंशी पंकज बड़ोनिया महेंद्र चौरासिया सारिका लाल मंगला नर्रे, गीता मंगल रानी सिरसाम पारुल अतुलकर मीना शर्मा, प्रियंका मोहबे रीना अकोदिया, रंजीता पाटिल, सरिता नागले, रानी रावतेल, मोनिका निवारे इंदिरा अतुलकर, भारती नागले सहित अन्य स्टाफ का सरहानीय सहयोग रहा