कुम्हली निवासी पुष्पा स्वस्थ होकर लौटीं घर
बैतूल:- जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम कुम्हली निवासी 35 वर्षीय श्रीमती पुष्पा नामदेव धोटे को 29 अप्रैल 2021 को सर्दी, खांसी, बुखार आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। फीवर क्लीनिक की प्रभारी चिकित्सक डॉ. पूनम नागले द्वारा आवश्यक जांच कर उनका कोविड टेस्ट कराया गया।
कोविड टेस्ट का परिणाम पॉजिटिव आने पर एवं ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर समझाइश देकर श्रीमती पुष्पा को कोविड केयर सेंटर चिचोली में भर्ती किया गया। सेंटर के चिकित्सकीय दल द्वारा सतत उपचार प्रदाय किया गया। शनिवार 08 मई को श्रीमती पुष्पा स्वस्थ होकर अपने ग्राम रवाना हुईं। उन्हें खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश अतुलकर, डॉ.जगदीश धोटे, स्टाफ नर्स श्रीमती माधुरी सिसोदिया, सपोर्ट स्टाफ श्रीमती मेघना भलावी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वास्थ्य सलाह एवं सात दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई।