कुनबी समाज का 17वाँ नि:शुल्क अंतर्राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं महिलाओं का हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम 27 मार्च 2022 को होगा

RAKESH SONI

कुनबी समाज का 17वाँ नि:शुल्क अंतर्राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन

एवं महिलाओं का हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम 27 मार्च 2022 को होगा

सारनी। कुनबी समाज का 17 वा निशुल्क अंतरराष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन हल्दी कुमकुम का भव्य कार्यक्रम भोपाल में रखा गया है सभी कुनबी समाज के गणमान्य नागरिक एवं सभी लोग इस परिचय सम्मेलन एवं हल्दी कुमकुम होली मिलन समारोह मैं अवश्य अपनी भागीदारी निभाए अखिल भारतीय लोणारी कुनबी समाज म.प्र. के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विष्णु राने जी ने बताया कि दिनांक 27 मार्च 2022, समय 11:00 बजे, दिन रविवार को 17 वाँ नि:शुल्क अंतर्राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं होली मिलन तथा महिलाओं का हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम चपाती केन्द्र के पास मैदान, ई-सेक्टर, बरखेड़ा भेल, भोपाल में आयोजित होगा। सम्मेलन में 18 राज्यों एवं विदेशों में बसे युवक युवती प्रत्याशी एवं अभिभावक तथा समाज बंधु भाग लेंगे। सम्मेलन में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं जाँच शिविर में विशेषज्ञो के द्वारा परामर्श, बोन डेन सिटी टेस्ट, शुगर टेस्ट, ईसीजी, बीपी के साथ नि:शुल्क दवाई वितरण तथा बेटी बचाओं एवं भु्रण हत्या पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज बंधुओं को संदेश देने का कार्य करेंगे। बायोडाटे की पुस्तिका का भी प्रकाशन किया जायेगा एवं संगठन के 20 वर्ष पूर्ण होने पर सभी संगठन के पदाधिकारी एवं सभी सदस्यों का सम्मान किया जाएगा तथा सभी राज्यों के समाज बंधुओं से परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपील की गई है। इस कार्यक्रम में सभी को सादर आंमत्रित किया गया है। फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2022 होगी।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!