कुएं के दूषित पानी की सप्लाई रोकने, संपत्ति, जलकर की बढ़ी दर कम करने सौंपा ज्ञापन

RAKESH SONI

कुएं के दूषित पानी की सप्लाई रोकने, संपत्ति, जलकर की बढ़ी दर कम करने सौंपा ज्ञापन

सारनी। नगरीय निकाय के कई वार्डो की समस्या को लेकर आप पार्टी के पदाधिकारियों ने नपा सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कुएं का दूषित पानी की सप्लाई रोकने, सरकार द्वारा बढ़ाए गए जल कर को कम करने व संपत्ति कर में की गई बढ़ोतरी को कम किए जाने की मांग उठाई गई। वही आप पार्टी के अजय सोनी ने बताया कि वार्ड नंबर 01 में पानी के दो कुएं हैं, उसमें से एक छोटे कुएं में सीवर की गंदगी के रिसाव से पानी दूषित हो रहा हैं ऐसा वार्ड वासियों का कहना हैं, पहले या उसकी उचित व्यवस्था कराई जाए या जब तक उस छोटे कुएं को पूर्ण रूप से बन्द कराया जाना अति आवश्यक हैं, तब तक उसी वार्ड के दूसरे बड़े कुएं से वार्डवासियों को स्वच्छ पानी सप्लाई करने का कार्य किया जनहित में किया जाए। जबकि नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले समस्त जल कर उपभोक्ताओं से जो गत वर्षों में 40 रुपए और 60 रुपए जल कर के रूप में उपभोक्ताओं से लिया गया हैं, अभी वर्तमान में 1 अप्रैल 2021 से सरकार से अनुमोदन के उपरांत जो जल कर 120 रुपए किया गया हैं, वो सीधे-सीधे दुगुना कर दिया गया हैं नगर सरकार के द्वारा, हर मूलभुत सुविधाओं के लिए उपभोक्ताओं से उपभोक्ता प्रभार शुल्क बढ़ाकर लिया जा रहा हैं उसे वापस लेने का कार्य जनहित में किया जाना चाहिए नगर सरकार के द्वारा। वही नगर पालिका के द्वारा जो संपत्ति कर वर्तमान में लिया जा रहा हैं निजी आवासों का एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का उसमें भी जो नगर पालिका परिषद के द्वारा आम जन मानस को जन विरोधी मानसिक प्रताड़ना के प्रस्ताव और इस प्रकार के जो परिषद में निर्णय लेकर जो प्रस्ताव पास कर वसूली कर सरकार का बजट बढ़ाने का कार्य किया जा रहा हैं वो बेहद ही निंदनीय हैं संपत्ति कर की दरों को सारनी क्षेत्र की वर्तमान परिस्थिति बेरोज़गारी को देखते हुए जन हित में सामान्य दरों को लागू करने का कार्य किया जाए। इस दौरान ज्ञापन सौंपने में सपन कामला, सिराज खान, संदीप मस्की, जीबु जोसेफ उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!