किल कोरोना-3 अभियान का संचालन 7 मई से 25 मई तक
बैतूल’:- कोविड -19 रोगियों के शीघ्र पहचान एवं त्वरित उपचार की दृष्टि से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैम्पेन किल कोरोना-2 अभियान का संचालन किया जा रहा है। कोविड परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए अधिकाधिक जनसंख्या तक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु किल कोराना -3 अभियान का संचालन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाना है। किल कोराना-3 अभियान की अवधारणा सर्दी/खांसी/बुखार के लक्षण युक्त रोगियों के प्राथमिक उपचार एवं कोविड-19 के सर्वेलेन्स हेतु की गई है। अभियान का संचालन 7 मई से 25 मई तक किया जायेगा।
किल कोराना-3 अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय आवास एवं विकास विभाग के मैदानी अमले द्वारा वृहद स्तर पर समन्वित गतिविधियां सुनिश्चित की जाएगी, ताकि प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा सके।