किल कोरोना अभियान में सहयोग करें कार्यकर्ता-कमलेश सिंह
सारनी। भाजपा प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश कार्यसमिति एवं एवं सेवा ही संगठन अभियान-2 के जिला प्रभारी कमलेश सिंह ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से कील कोरोना अभियान को सफल बनाने की अपील की है। प्रेस को दिए बयान में श्री सिंह ने बताया कि जिले में पॉजिटिविटी रेट कम हो रही है एवं पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़ रही है। इसके वावजूद भी हमे एक लम्बा सफर तय करना है। हम अपने कालोनी में ऐसा माहौल तैयार करें कि लोग जांच के लिए स्वयं आगे आएं।पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेशन के लिए प्रेरित करें। लोगों को विवाह समारोह को टालने या फिर सीमित संख्या में सम्पन्न करने के लिए प्रेरित करें।
कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए सेवा ही संगठन अभियान के जिला प्रभारी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता स्वयं का बचाव करते हुए किल कोरोना अभियान में आशा कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करें। सर्दी खांसी बुखार के लक्षण वाले मरीजों को जांच एवं आइसोलेशन के लिए प्रेरित करें। कोविड समाधान केंद्र से दवाइयाँ दिलवाएं। गरीबों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज दिलाने में कार्यकर्ता सहयोग करें। श्री सिंह ने कहा कि ये लोगों के साथ खड़े होने का समय है आरोप प्रत्यारोप का नही। संक्रमण की चेन तोड़कर महामारी को समाप्त करना ही हमारा संकल्प है। स्वयं संक्रमण से बचना ,आस पास के लोगों को संक्रमण से बचाना एवं संक्रमित व्यक्ति के परिवार की हर सम्भव सहायता करना इन तीन विन्दुओं को ध्यान में रखकर हमें काम करना है। उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से कोरोना से बचाव एवं प्रबंधन में सहयोग की अपील की है।