काली माई व्यापारी संघ के निर्वाचन समिति ने चुनाव प्रक्रिया की जारी की समय सूची।

RAKESH SONI

काली माई व्यापारी संघ के निर्वाचन समिति ने चुनाव प्रक्रिया की जारी की समय सूची।

सारणी। कल काली माई व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद निर्वाचन हेतु चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई जिसमें चुनाव प्रबंधन द्वारा चुनाव को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र सिंह सोलंकी पर्यवेक्षक शैलेश चौधरी सहपीठासीन अधिकारी सुखदेव धोटे व मुस्ताक कादरी व्यवस्था प्रबंधक कमलेश पटैया मीडिया प्रभारी विनोद झरबड़े सत्यापन अधिकारी मनीष सोनी चुनाव करवाने के संदर्भ में कार्य विभाजन किया गया।
इसके साथ ही आगामी कार्ययोजना तय की गई जिसमें मतदाता सूची का सत्यापन 15-16 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा मतदाता सूची चुनाव प्रबंधन कार्यालय गुरुकृपा फोटो कॉपी सेंटर सुपर मार्केट में उपलब्ध होगी सभी व्यापारियों से आग्रह किया है कि सूची में अपने नाम की जांच कर संशोधन किया जा सकेगा । तत्पश्चात 17 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा जिसके आधार पर चुनाव में भाग लिया जाएगा व चुनाव हेतु 18 दिसंबर को अधिसूचना जारी करने के साथ अध्यक्ष पद हेतु आवेदन पत्र एवं दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे आवेदन का शुल्क ₹250 निर्धारित किया गया है जिससे भी आवेदन प्राप्त करना हो 18 व 19 दिसंबर तक प्रातः 11:00 से शाम 5:00 बजे तक कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक तय की गई तय समय के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा इसी तरह अध्यक्ष पद हेतु आवेदन वापसी की तिथि 21 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक रहेगी इसके पश्चात प्रत्याशीयों की सूची जारी की जाएगी प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार 24 दिसंबर तक कर सकेगा 25 दिसंबर को प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चुनाव जेरी चौक शोभापुर में संपन्न कराए जाएंगे वह मतगणना कर विजय प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!