कालिमाई व्यापारी संघ अध्यक्ष पद के लिए 4 लोगो ने की दावेदारी।
सारणी:- कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के प्रमुख व्यापारी संगठन कालीमाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद के लिए रविवार सायं-5 बजे तक कुल 4 लोगो ने अपनी दावेदारी की है।संघ के प्रमुख निर्वाचन अधिकारी विरेन्द्र सोलंकी, सुखदेव धोटे,कमलेश पटैय्या,मुस्ताक कादरी,विनोद झरबडे ने बताया की व्यापारी संघ के चुनाव को लेकर लगभग तैय्यारियाँ पूरी हो चूकी है।आगामी 25 दिसम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर कुल 4 लोगो के आवेदन आए है।जिसमे रमेश हारोडे,राजेंद्र माने,जोगेंद्र सूर्यवंशी, दिपक शिवहरे,ने अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए आवेदन क्रय किये है।निर्वाचन अधिकारी ने बताया की 20 दिसम्बर सायं 5 बजे तक सभी उम्मीदवार के आवेदन जमा किये जाएंगे।उसके उपरांत 21 दिसम्बर सायं 5 बजे तक नाम वापसी की तय सिमा निर्धारित की गयी है।साथ आगामी 25 दिसम्बर दिन शनिवार को जैरी चौक प्रागंण मे सुबह 8 बजे से 1 बजे तक मतदान कीया जाएगा।व्यापारी संघ के निर्वाचन समिति की माने तो उसी दिन दोपहर 1 बजे के बाद मतगणना और परिणाम घोषित कीये जाएंगे।निर्वाचन अधिकारी ने सभी व्यापारीयों से प्रेम सौहार्द और शांति पूर्ण ठंग से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने की अपील की है।
Advertisements
Advertisements