कार्यकर्ता संगठन की पूंजी चतुर्वेदी
विहिप बजरंग दल का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न
सारनी। विश्व हिंदू परिषद घोड़ाडोंगरी प्रखंड का प्रशिक्षण वर्ग घोड़ाडोंगरी नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग शारीरिक प्रमुख ज्ञानराव बर्डे एवं जिला उपाध्यक्ष रुपेश यादव की अध्यक्षता मे संपन्न हुई वर्ग में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री प्रीति वर्धन चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में बताया कि अखिल विश्व में रहने वाले हिंदू समाज के मन में हिंदुत्व का भाव जागृत करने और हिंदू समाज को संगठित करने के लिए विश्व हिंदू परिषद पूरे विश्व में कार्य कर रहा है विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता देश में विपत्तियों के समय आगे आकर समाज की यथासंभव मदद करते है उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की पूंजी है घोड़ाडोंगरी प्रखंड के प्रभारी जिला सप्ताहिक मिलन प्रमुख विशाल भौरासे ने विहिप के आगामी विषयों पर चर्चा की प्रखंड मंत्री आकाश वर्मा ने सचालन व अध्यक्ष त्रिभूवन पांडे ने ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में प्रखंड मंत्री आकाश वर्मा, एनपी सिंह,दीपक धोटे,डॉ श्री राम साहू,त्रिभुवन पाण्डेय, जतिन प्रजापति, चित्रांश इरपाचे,दुर्गावाहिनी की अमृता कुमारी प्रसाद उपस्थित रहे।