कांग्रेस के टुल किट का जवाब दे भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के कार्यकर्ता : -आदित्य बबला शुक्ला
बैतूल:- आज भारतीय जनता पार्ट्री के जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला द्वारा भाजपा आईटी सेल की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई ।
जिसमें भाजपा जिला मंत्री रंजीत सिंह,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभीजर हुसैन, सेवा ही संघठन अभीमान -2 के जिला प्रभारी कमलेश सिंह, कोविड-19 टिकाकरण अभियान के जिला प्रभारी कृष्णा गायकी, एवं भाजपा IT और सोशल मीडिया विभाग के बंटी अग्रवाल,मनीष सोनी,संन्जू लिखितकर,मनीष मिसर एव सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। वीसी के माध्यम से भाजपा आईटी और सोशल मीडिया सेल के कार्य कर्ताओ को संबोधित करते हुवे भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहाँ की केंद्र व प्रदेश नेतृत्व द्वारा सेवा ही संगठन एवं कोविड टिकाकरण अभियान चला जा रहा है कोविड-19 वैश्विक महामारी में केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार जन हितेषी योजना लाकर जनता को उसका लाभ देने का प्रयास कर रही है किन्तु कांग्रेस के नेता इस वैश्विक महामारी को अवसर के रूप में देख रहे हैं जनता में भ्रम पैदा करने वाली जानकारी का प्रचार प्रसार कर रहे है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। आज जनता को वास्तविक स्थिति से अवगत कराने की जरूरत है साथ ही सेवा और संगठन के साथ कोविड टिकाकरण अभीयन के व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है सभी मंडलों में सेवा कार्य किए जा रहे हैं साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता टीकाकरण के लिए आम जन को प्रेरित करने का कार्य भी कर रहे है। विपक्ष द्वारा टीकाकरण अभियान के साथ सरकार की योजनाओं को लेकर भ्रांतियां फैलाई जा रही है जिसका धरातल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक जवाब देने की जरूरत है ।