कष्मीरी पंडितो के दर्द को बयां करती है द कष्मीर फाइल्स – हेमंत खंडेलवाल
सैकडो कार्यकर्ताओ ने देखी फिल्म

बैतूल। इन दिनो पूरे देष में 90 के दषक में कष्मीर से कष्मीरी पंडितो के पलायन और अत्याचार पर निर्देषक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कष्मीर फाईल्स हर राष्ट्र भक्त के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम कर रही है। फिल्म को देखने के लिए बुधवार को सैकडो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के नेतृत्व में छविगृह कांतिषिवा पहुंचे। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रमेष मिश्रा, ज्योतिषाचार्य कांतू दीक्षित, पूर्व नपाध्यक्ष आनंद प्रजापति, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पंवार, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य,नीतू पटेल, नितिन बारस्कर, सुनील पंवार सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि कष्मीरी पंडितो को दर्द को बयां करती है द कष्मीर फाईल्स उन्होने कहा कि 90 के दषक में काष्मीर से वहां के पंडितो को पलायन करना पडा है। उन पर घोर अत्याचार किए गए। इसी को फिल्म निर्देषक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म में दिखाया। श्री खंडेलवाल ने देष धर्म से प्यार करने वाले हर नागरिक को ये फिल्म देखनी चाहिए। श्री खंडेलवाल ने फिल्म निर्माण की पूरी युनिट को बधाई दी। उन्होने प्रदेष में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए भी बधाई दी।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements