कल से दुबारा शुरू होगा सतपुड़ा जलाशय स्वच्छता अभियान।

RAKESH SONI

कल से दुबारा शुरू होगा सतपुड़ा जलाशय स्वच्छता अभियान।

 

 

सारनी। कोरोना की दूसरी लहर के समय से स्थगित सतपुडा जलाशय स्वच्छता अभियान कल रविवार से फिर प्रारंभ होगा। सारनी छठ घाट पर सभी श्रमदानी एवं सामाजिक कार्यकर्ता फिर से जुटेंगे एवं श्रमदान कर जलाशय को जलीय खर पतवार से मुक्त करने की मुहिम फिर से शुरू करेंगे। जानकारी देते हुए अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बताया कि जल प्रहरी मोहन नागर के नेतृत्व में 24 अक्टूबर रविवार की सुबह 8 बजे से सतपुडा जलाशय की स्वच्छता का अभियान फिर से प्रारंभ किया जा रहा है। जल प्रहरी मोहन जी नागर सहित कई समाजसेवी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि सतपुडा जलाशय स्वच्छता अभियान इसी वर्ष 21 फरवरी से शुरू किया गया था। प्रति रविवार को सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ता एवं मछुआरे श्रमदान से दर्जनों ट्राली जलीय खर पतवार जलाशय से बाहर निकालते थे। सामूहिक श्रमदान एवं साझा प्रयास से डेम का एक बड़ा हिस्सा जलीय खर पतवार से मुक्त हो चुका था। अप्रैल में अचानक कोरोना की दूसरी लहर आ जाने के कारण अभियान स्थगित हो गया था। सतपुडा जलाशय एक बार फिर से जलीय खर पतवार एवं चाइनीज झालर से ढकता जा रहा है। जलाशय को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से इस अभियान को फिर से प्रारंभ किया जा रहा है। अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सभी नगरवासियों एवं आसपास के ग्रामवासियों से 24 सितम्बर को छठ घाट सारनी पहुंचकर श्रमदान में सहयोग की अपील की है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!