कलेक्टर ने सेहरा और कोलगांव का दौरा कर कोविड प्रबंधन की स्थिति देखी
बैतूल:- कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने बुधवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम सेहरा एवं कोलगांव दौरा कर यहां कोविड प्रबंधन की स्थिति देखी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कोविड संक्रमण फैलने से रोकने के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बचाव के उपायों के प्रति भी आमजन में जागरूकता लाई जाए।
कलेक्टर श्री बैंस ने सेहरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के इंतजाम देखे। उन्होंने ग्राम कोलगांव में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक लेकर कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Advertisements
Advertisements