कलेक्टर ने शाहपुर का भ्रमण कर कोविड प्रबंधन देखा
बैतूल:- कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने शनिवार को जिले के विकासखंड मुख्यालय शाहपुर का भ्रमण कर यहाँ कोविड प्रबंधन के तहत की गई व्यवस्थाएं देखीं। भ्रमण के दौरान उन्होंने यहां क्लस्टर नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सजग रहने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि प्रत्येक क्लस्टर नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का सतत् भ्रमण कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपायों की समीक्षा करे एवं वहां आने वाली समस्याओं का निराकरण करवाए।कलेक्टर ने इस दौरान यहां कन्ट्रोल रूम, कोविड केयर सेन्टर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने शाहपुर एवं पाठई में कन्टेनमेंट क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम श्री अनिल सोनी भी उनके साथ थे।
Advertisements
Advertisements