कलेक्टर के दिशा निर्देश पर घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने जनप्रतिनिधि और व्यापारी संघ से की चर्चा
सारनी। शुक्रवार को प्रशासन की ओर से तहसीलदार घोड़ाडोंगरी श्रीमती मोनिका विश्वकर्मा के द्वारा सभी जनप्रतिनिधि एवं व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक थाना सारणी में किया गया इस अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री अभय राम चौधरी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीके मेश्राम के आतिथ्य में यह बैठक का शुभारंभ हुआ बैठक में मुख्य रूप से तहसीलदार घोड़ाडोंगरी मोनिका विश्कर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बैठक माननीय कलेक्टर साहब के दिशा निर्देश के अनुसार सभी जनप्रतिनिधि और व्यापारियों के साथ कोविड-19 के इस महामारी के दौरान लॉकडाउन की समय सीमा में वृद्धि यदि की जाती है तो उस स्थिति में जनता की सुविधा के लिए आप लोगों के सुझाव क्या-क्या रहेंगे कृपया सभी व्यापारी और जनप्रतिनिधि अपने अपने सुझाव देवें इस अवसर पर बागडोना व्यापारी संघ से मनीष साहू ने कहा कि लॉकडाउन के अंतर्गत आप एक कर्मचारी के होम डिलीवरी हेतु पास बनाते हैं जिसमें हम सभी को बहुत असुविधा होती है लगभग 50 घरों में हमें होम डिलीवरी करना होता है इसके लिए कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि कर पाए और बड़े गाड़ियों की अनुमति दी जाए इस अवसर पर काली माई व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश हारोडे ने कहा कि यदि लॉकडाउन की समय सीमा में वृद्धि की जाती है तो इसका परिपालन थोड़ा सा कढ़ाई के साथ किया जाए देखने में ऐसा आया है लॉकडाउन के अंतर्गत जिन लोगों को कार्य नहीं रहता वह भी बेफिजूल के घूमते रहते हैं जिसमें व्यापारियों के मन में पीड़ा उत्पन्न होती है छोटे छोटे व्यापारियों को 11:00 बजे तक के होम डिलीवरी डिलीवरी करने का समय दिया जाए इस अवसर पर सुधा चंद्रा ने कहा कि लॉकडाउन का मूल परिपालन जनता के बीच थोड़ा सा कढ़ाई के साथ किया जाए एवं सारणी क्षेत्र में जिन पांच स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है उसका प्रचार प्रचार प्रशासन के माध्यम से भी थोड़ा बढ़-चढ़कर किया जाए । प्रातः काल में जो कचरे की गाड़ियां हर वार्ड में जाती है उसमें रिकॉर्डिंग करके कोरोना वैक्सीन की जानकारी कहां लग रही है और जनता को लगाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु उपाय बजाया जाए। रंजीत सिंह ने कहा कि प्रसार प्रचार के साधनों में नगर पालिका के द्वारा पंपलेट छपवा कर पेपर के माध्यम से घर-घर तक के बंटवारे जाए ताकि अधिक से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकें इस अवसर पर सारणी व्यापारी संघ ने भी अपनी राय देते हुए कहा कि दूध हाल सब्जी आदि जो दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं हैं इन वस्तुओं को प्रतिदिन एक निर्धारित समय हेतु मोहल्ले मोहल्ले जाकर व्यापार करने का छोटे व्यापारियों को अवसर दिया जाए । अन्य लोगों की राय में भी कुछ महत्वपूर्ण बातें सामने आई जिसमें मोहल्ले के अंदर छोटे-छोटे किराना की जो दुकान है गरीब तबके के लोगों के लिए उनको एक नियमित समय पर खुलने का अनुमति प्रदान किया जाए अंत में तहसीलदार घोड़ाडोंगरी श्रीमती मोनिका विश्वकर्मा ने कहां की आप सभी के दिए गए सुझाव को मैं उच्च अधिकारियों तक पहुंचा कर यदि लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ती है तो इनका परिपालन कराने का पूरा प्रयास करूंगी ।आप सभी से मेरा अनुरोध है कि आप लोग भी अपने अपने आसपास सामाजिक लोगों को इस बात से अवगत कराएं कि बिना कारण के कोई भी व्यक्ति अपने घरों से ना निकले मास्क का प्रयोग करें सैनिटाइजर का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें किसी की परिजन की तबीयत खराब होती है तो निश्चित तौर पर उसकी जांच कराएं डरे नहीं यह समय डरने का नहीं है यह समय साहस दिखाने का है अतः आप भी अपने आस-पड़ोस में लोगों को टीकाकरण के लिए भी प्रेरित करें अस्वस्थ होने पर कोरोना की जांच कराने के लिए भी प्रेरित करें अंत में आए हुए सभी जनप्रतिनिधि गण एवं व्यापारियों का पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अभय राम चौधरी जी ने अपने शब्दों में आभार प्रकट करते हुए सुरक्षित रहने का अनुशासित रहने का संदेश प्रदान किया इस अवसर पर मुख्य रूप से रणजीत सिंह कमलेश सिंह सुधा चंद्रा भगवान जावरे किशोर चौहान काली माई व्यापारी संघ अध्यक्ष रमेश हारोड़े देवेंद्र सोनी प्रकाश शिवहरे बागडोना व्यापारी संघ प्रमोद दवाई मनीष साहू मिथिलेश सिंह गुरद्वारा व्यापारी संघ अध्यक्ष सदाराम रघुवंशी अयूब खान आदि अनेक व्यापारी उपस्थित थे