कला साधकों की खोज कर संस्कार भारती से जोड़ना महत्वपूर्ण है :- श्रीपाद जोशी

RAKESH SONI

कला साधकों की खोज कर संस्कार भारती से जोड़ना महत्वपूर्ण है :- श्रीपाद जोशी

 

सारनी । संस्कार भारती मध्य भारत प्रांत की साधारण सभा की एक दिवसीय बैठक में मध्य क्षेत्र प्रमुख श्रीपाद जोशी ने कहा कि संस्कार भारती को अब निर्धारित कार्यक्रम करने से आगे बढ़ना होगा । हमारे उत्सव समाज के माध्यम से करने होंगे । हमे अपने आस पास के क्षेत्र में कला और साहित्य के साधकों की खोज कर के संस्कार भारती से जोड़ कर राष्ट्र कार्य मे सहयोग करें। श्री जोशी कोरोना के बाद साधारण सभा की बैठक में प्रांतीय कार्य कर्ताओ को संबोधित कर रहे थे । 40 वर्षों से संस्कार भारती ललित कलाओं के माध्यम से राष्ट्र भाव का जागरण कर रहीं हैं । संस्कार भारती की साधारण सभा की बैठक भारतीय पर्यटन एवं यात्रा संस्थान ग्वालियर में आयोजित की गई । स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को देश में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । संस्कार स्वाधीनता का नया इतिहास लिखने जा रही है ।हमे जो इतिहास पढाया गया है, षडयंत्र पूर्वक लिखा गया था । हम कभी गुलाम नही रहे , यह भ्रम फैलाया गया । संस्कार भारती के प्रांतीय बैठक में आगामी वर्ष के लिए नयी कार्य समिति का भी निर्वाचन हुआ । मध्य भारत प्रांत के अध्यक्ष राजीव वर्मा को पुनः अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है । महामंत्री अतुल अधोलिया ग्वालियर एवं राकेश जैन भोपाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है । इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन भी किया गया । उल्लेखनीय है कि संस्कार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री अमीरचंद जी का निधन अरूणाचल प्रदेश के तवांग मे होने के कारण साधारण सभा की कार्यवाही शीघ्र समाप्त की गई ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!