कर्मचारीयो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । सफाई कर्मी ब्रज भारत ने समिति को दिया आर्थिक सहयोग।
सारनी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह मे कार्यरत स्व सुरक्षा निधी समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि मध्य प्रदेश पावर जनरेटिग कंपनी लिमिटेड सारनी से फरवरी माह में सेवा निवृत्त हुए कर्मचारीयो को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व मा सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्वलित मुख्य अभियंता आर के गुप्ता एवं के के बैरागी , एस के वागदरे ने किया । मंचासीन अतिथियो के साथ सभी सेवा निवृत्त कर्मचारीयो का सचिव अंबादास सूने ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । समिति के सचिव ने बताया कंपनी केडर के नियमित कर्मचारी अधिकारी भी समिति के सदस्य बन सकते हैं , समिति का कार्य क्षेत्र सभी ताप विद्युत गृह मे विस्तार की योजना है।
सिंगाजी ताप विद्युत गृह से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी रमेश अंबुलकर को भी समिति ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया । एकनाथ सोनोने , माधो राव पांडे, बुधराव धोटे,पदमाकर ठाकरे,एस के नंदा,आर पी द्विवेदी , ब्रज भारत एवं वामनराव साबरे को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये ।इस अवसर पर मुख्य अभियंता आर के गुप्ता ने कंपनी की सेवा से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारीयो के मंगलमय जीवन की कामनाएं की। इस मौके पर योगेन्द्र ठाकुर,दीपक वर्मा, पिताम सिंदूर, विश्वनाथ ठाकरे एवं अनेक सदस्य उपस्थित थे। कार्य क्रम का संचालन गोपाल अरोरा ने किया ।