कम नहीं हो रहा चोरों का आतंक स्ट्रीट लाइट के साथ उड़ा ले गए सरकारी विद्युत पोल
सारणी:- सारणी वार्ड क्रमांक 06 तिगड्डा काली मंदिर के सामने उत्कल घांसी समाज के सांस्कृतिक चबूतरा के समक्ष जहां समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ध्वजारोहण के कार्यक्रम किया जाता है। नगर पालिका परिषद सारणी द्वारा विद्युत लाइट की व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाइट एवं विद्युत पोल को स्थापित किया गया था। जिससे कार्यक्रम एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों को रात्रि कालीन समय पर भी सुचारू रूप से संचालित कर सके किंतु सोमवार की रात्रि को सारणी के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा स्ट्रीट लाइट सहित विद्युत पोल को काटकर चोरी कर लिया गया । इन चोरों को ना किसी अधिकारी का डर है ना पुलिस प्रशासन का डर है । सारणी में चोरी एवं कबाड़ी का काम जोरों पर चल रहा है इसमें जल्द से जल्द अंकुश नहीं लगाया गया तो यह चोर चंद पैसों के लिए किसी की जान भी ले सकते हैं। ऐसे गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन ध्यान देकर जल्द से जल्द ऐसे असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए।