कमलेश बने जिला महामंत्री कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

RAKESH SONI

कमलेश बने जिला महामंत्री

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

सारनी। भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला द्वारा घोषित जिले की नवीन कार्यकारिणी में सारनी के युवा नेता कमलेश सिंह को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है। श्री शुक्ला अपनी टीम की घोषणा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत,सह संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा की सहमति एवं सांसद दुर्गादास उइके,पूर्व सांसद हेमन्त खण्डेलवाल,विधायक डॉ योगेश पण्डागरे की अनुशंसा से की है।जिला कार्यकारणी में पहली बार सारनी के किसी नेता को महामंत्री जैसा महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है। कमलेश इसके पूर्व जिले की टीम में एक बार जिला मंत्री एवं दो बार जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वे ओजस्वी वक्ता, कुशल मंच संचालक के साथ लेखक भी है। छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय कमलेश पूर्व में विद्यार्थी परिषद एवं युवा मोर्चा में भी दायित्व सम्हाल चुके हैं।

पाथाखेड़ा के दिवंगत कोयला श्रमिक के बेटे कमलेश के जिला महामंत्री बनने पर अनेक लोगों ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें बधाई दी है एवं जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। मण्डल उपाध्यक्ष रवि देशमुख के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं ने नव नियुक्त जिला महामंत्री का स्वागत किया एवं बधाई दी। बधाई देने वालों में मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष पीजे शर्मा,पूर्व जिला मंत्री रणजीत सिंह,सुनील शर्मा,श्याम मदान, सुधा चन्द्रा, नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल,जगन्नाथ डेहरिया,नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा,अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष किशोर मोहबे,सांसद प्रतिनिधि दशरथ सिंह जाट,मण्डल ,सुनील मण्डल,उपाध्यक्ष शिबू सिंह,सुनील अग्रवाल,रेवा मागरदे,रवि देशमुख,कृष्णा साहू,मण्डल मंत्री कुबेर डोंगरे,विनय मदने एवं रमेश खवसे सतीश बौरासी, परमेश्वर नागले,मुकेश जायसवाल सचिन वैष्णव,अमित जायसवाल,मोनू पवार के नाम शामिल है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!