कमलेश बने जिला महामंत्री
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
पाथाखेड़ा के दिवंगत कोयला श्रमिक के बेटे कमलेश के जिला महामंत्री बनने पर अनेक लोगों ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें बधाई दी है एवं जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। मण्डल उपाध्यक्ष रवि देशमुख के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं ने नव नियुक्त जिला महामंत्री का स्वागत किया एवं बधाई दी। बधाई देने वालों में मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष पीजे शर्मा,पूर्व जिला मंत्री रणजीत सिंह,सुनील शर्मा,श्याम मदान, सुधा चन्द्रा, नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल,जगन्नाथ डेहरिया,नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा,अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष किशोर मोहबे,सांसद प्रतिनिधि दशरथ सिंह जाट,मण्डल ,सुनील मण्डल,उपाध्यक्ष शिबू सिंह,सुनील अग्रवाल,रेवा मागरदे,रवि देशमुख,कृष्णा साहू,मण्डल मंत्री कुबेर डोंगरे,विनय मदने एवं रमेश खवसे सतीश बौरासी, परमेश्वर नागले,मुकेश जायसवाल सचिन वैष्णव,अमित जायसवाल,मोनू पवार के नाम शामिल है।