कन्याओं द्वारा महादेव की उतारी आरती,
मंदिर की आकर्षक विद्युतीय सजावट मन मोह रही।
भौरा। पटेल वार्ड स्थित रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर पर विराजित महादेव की संध्या आरती में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। शनिवार को ग्यारस तिथि पर अग्निहोत्री परिवार द्वारा आयोजित आरती में कन्याओं द्वारा महादेव की आरती उतारी गई।जिसके पश्चात कन्या पूजन किया। कन्या के पैर धुलाकर उनकी आरती उतारी गई। उन्हें तिलक लगाकर उनसे आशीर्वाद लिया। आपको बता देगी वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा हर भक्त, महादेव की भक्ति में लीन है। मंदिर में चारों दिशाओं में धूप-नैवेद्य की सुगंध फैल रही है। शाम के वक्त रिद्धि सिद्धि पंचमुखी गणेश मंदिर की छटा देखते ही बनती है। आकर्षक विद्युतीय सजावट मन मोह ले रहा हैं। महादेव की विशेष आरती से तन-मन रोमांचित हो उठता है।
बता दें कि नगर के विभिन्न वार्ड में महादेव के पूजा पंडाल सजे हैं। जो चौदस तिथि तक विराजित रहेंगे।चौदस तिथि पर नगर के विभिन्न पंडालों में हवन पूजा एवं भंडारे के बाद महादेव की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। के के अग्निहोत्री ने बताया कि सोमवार को रिद्धि सिद्धि पंचमुखी गणेश मंदिर में महादेव की विशेष आरती का आयोजन रखा गया है जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष जोड़े से आरती करेंगे नगर के लोगों से अपील है कि महादेव विशेष आरती में शामिल हो।