ओजस यूथ क्लब द्वारा चलाया जा रहा है वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता अभियान।
सारनी। वैश्विक महामारी कोरोना ने गहरे घाव दुनिया को दिए हैं ल विश्व को स्तब्ध कर दिया है, बहुत कुछ छीनने के बाद काफी कुछ सिखा दिया इस महामारीनेl इसकी पहली और दूसरी विनाशकारी लहरों को हम कभी नहीं भूल सकते हैँ lतीसरी लहर की आशंका को तभी नकार सकते हैं जब डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन एस एम एस का पूरी तरह पालन करेंगे तथा वैक्सीनेसन शत प्रतिशत हो lइस आशय की जानकारी देते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रजनी श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे विद्यालय में ओजस यूथ क्लब के द्वारा एस एम एस का पालन करते हुए नगर के चौक चौराहों पर तख्तीयों पर लिखे स्लोगनों के माध्यम से लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैl ओजस यूथ क्लब के प्रभारी शिक्षक त्रिभुवन वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में आज हमारे छात्रों ने हाथ में तख्ती लेकर वैक्सीनेशन सेंटर शोभापुर डिस्पेंसरी में और स्टेट बैंक के सामने खड़े रहकर लोगों को टीका लगवाने के प्रति जागरूक किया तथा उनसे आग्रह किया कि आपके परिवार और मोहल्ले में जो भी 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं आप उन्हें टीका लगवाने जरूर भेजें साथ ही मास्क लगाने ,दो गज की दूरी का पालन करें और अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोयें तभी हम तीसरी लहर को आने देने से रोकने में कामयाब हो सकते हैं इस अवसर पर नगर के प्रबुद्ध जनों ने क्लब द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को बहुत सराहा और उन्होंने भी संदेश देने वाले ऐसे छात्रों को पुष्प देकर उनका उत्साहवर्धन किया शिक्षक त्रिभुवन वर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उनका यह अभियान 30 जून तक नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर जागरूकता हेतु लगातार चलेगा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य श्रीवास्तव मेम,अनिल मानके, ललित करछले,प्रमोद मालवी सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं तथा नगर के प्रबुद्ध जनों का सहयोग सराहनीय रहाl इस अभियान की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है l