एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मियो से मुलाकात की
कारोना से बचाव के सिखाये गुर एसडीओपी एवं टीआई से लिया फीडबैक
सारनी :- जिला पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद ने रानीपुर एवं सारनी थाने में तैनात पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों से मुलाकात की है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद ने औचक निरीक्षण कर सड़को एवं गलियों में वाहनो की चेकिंग में लगे पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को कोरोना महामारी से बचाव के गुर सिखाए। वही एसडीओपी अभयराम चौधरी एवं टीआई महेन्द्र सिंह चौहान से कोरोना बीमारीं एवं पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के बारे में फीडबेक लिया। एसपी ने दो थाना क्षेत्रों में कोरोना बीमारीं की स्थिति एवं मरीजो के बारे में जानकारी ली। एसपी सीमाला प्रसाद ने कहा कि कोरोना बीमारीं से बचाव के लिए दो गज की दूरी एवं हाथो को बार बार सेंनेटाइज्रर करने की हिदायत पुलिसकर्मियों एवं पुलिस अधिकारियों को दिया है। एसपी ने जिले के बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग एवं वाहनो की जांच के निर्देश दिए है। एसपी ने कहा कि जिले में लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। आवश्यक वस्तुओं की बिक्री पर छूट दी जा रही है। पुलिस मास्क नही पहनने वाले लोगो पर चलानी कारवाही भी कर रही है। जिले कोरोना मरीजो का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है। हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की सफ्लाई बगैर रोकटोक के चल रही है। जिले में ऑक्सीजन की कमी नही है। सारनी के जयस्तंभ चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों एवं नगर रक्षा समितियों के सदस्यों से चर्चा की। इस मौके पर एसडीओपी अभयराम चौधरी एवं टीआई महेंद्र सिंह चौहान, एसआई एनके पाल, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मि मौजूद थे।